सोमवार, 14 जनवरी 2019

समय

ये जो ज़िन्दगी है न एक चक्र में चलती, न उल्टी न सीधी बस कमबख्त गोल गोल ही घूमती है। ये वो बचपन, जवानी और बुढ़ापे वाला चक्र नहीं है, ये चक्र काल का है, उर्दू में वक़्त और तमीज से कही जाए तो समय। वो समय, जो फिरती है, और इसकी खासियत ये है, की इसकी भी कोई समय नही होती। और एक बात, ये वक़्त जो है इतिहास का गवाह भी होता है, (इसे फिल्मी न समझना बस निकल गया flow में)।
उसी "समय" से कुछ बात करनी थी, ( फ़िल्मी नही हो रहे हैं हम, भैया ) बात ये है के इस वक़्त के आगे किसी की चलती क्यों नहीं? न श्री कृष्णा की चली न राम जी की ( देखिए राम जी का नाम controversy के लिए नही कह रहे), न मोहम्मद की चली न ईसा मसीह की, गुरु गोविंद सिंह जी ने भी बहुत झेला ( देखिए "bhasha" secular है) सब के सब भगवान थे, चलो आपके लिए अल्लाह, किसी के GOD किसी के गुरु जी..... ये सब के सब भी वक़्त के चक्र में फसे थे, बुरे दिन देखे थे, भूखे रहे थे, बारिश में भींगे भी बर्फ में जमे भी लेकिन, झुकना पड़ा वक़्त के आगे ( सही बता रहे हैं, फिल्मी नही हुए हैं)...... 
ताने सुनने पड़े श्री कृष्णा को, जिनकी सुदर्शन पलक झपकते ही गाला उतार दे, मार्यादा पुरुषोत्तम पर नारी पर अत्त्याचार के आरोप लगे, अल्लाह के रसुल को भी यज़्ज़िद जैसे नीच इंसान ने घेरा था, अपनी साहिबजादों की कुर्बानी दी थी गुरु गोविन्द सिंह जी ने.....

ये सब भी वक़्त के आगे बेबस और लाचार थे ( इस बार फिल्मी हो गए हम) और वक़्त किसी के लिए नही रुकता हाँ ये बदलता जरूर है। 
अगर आप भी किसी मुशिकल में हैं, तो घबराइए नही, आपके पास खाने और रहने को तो है, और हाँ, दूसरों का दुख आपके दुख से बड़ा है । वक़्त की बात हो ग़ालिब न आये ऐसा हुआ है क्या (नही हुआ न तो आज भी नही होगा) 
" ए बुरे वक़्त !
ज़रा “अदब” से पेश आ !!
"वक़्त" नहीं लगता, 
वक़्त बदलने में।

बुधवार, 2 जनवरी 2019

मेरे भगवान!

अगले कुछ समय के लिए अपनी धार्मिक भावनाओं को जेब मे रहिएगा, हाथ जोड़ता हूँ 
"दृश्य पूजा घर का"
----------------------------------------------
"नमामि शमीशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रम्ह्वेद स्वरूपं।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।
चिदाकाश माकाश वासं भजेयम।...."
----------------------------------------------
जय जय शिव शंकर क्या हाल चाल, सब ठीक है, अरे हैं आप तो ठीक ही होंगें आपकी कौनसी मंदिर बननी है, वो पता लगा आपको राम जी का अरे वही जिन्होनें आपकी आराधना की  नमामि शमीशान... ये गा कर याद आया? आ ही गया होगा, जानते हैं शिव जी बड़े मुश्किल में हैं वो, और हनुमान जी पर भी आफत आन पड़ी है। भोले बाबा कुछ बोलिये!!!
अरे राम जी आप भी इधर ही बहुत दुख हुआ सुन के.... वो कह रहे थे कि वो आपका घर बनने वाले हैं अयोध्या में सुनिए न अगर कभी दिक्कत हो! मतलब जब तक घर न बने हमारे घर रह लीजिये! किराया लगेगा बताए दे रहे हैं! बस हर दिन इन सफेद कपड़े वालों को सद्बुद्धि देते रहना भगवान।
अरे अरे!! हनुमान जी आप कहे विष्नु जी के पीछे छुप रहे हैं, अरे क्या हुआ जाने दीजिये न, क्या आप भी? ये लोग तो रावण जैसे हैं भी नही जिनसे लड़ने के लिए आपको आना पड़े अरे ये जैसे हैं उस से 100 गुना बेहतर तो वो महाभारत का शकुनि था! गुस्सा थूक दीजिये और गदा को भी रख दीजिए इसे क्यों फोकट में गंदा करेंगे! 
आप सब बस इंतेजार कीजिये वक़्त के बीतने का, क्योंकि इन दानव की हत्त्य सिर्फ वक़्त के हाथों होना ही नियति है, क्योंकि काल चल के हमारे बच्चे इन्हें याद नही करने वालो वो तो उनको याद करेंगे जिन्होंने सच मे रामराज्य बनाने की कोशिश की थी, अरे राम जी याद है ना ?
श्री राम बोले " हाँ याद है"
"जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी"

---पर्दा गिरता है---