अगले कुछ समय के लिए अपनी धार्मिक भावनाओं को जेब मे रहिएगा, हाथ जोड़ता हूँ
"दृश्य पूजा घर का"
----------------------------------------------
"नमामि शमीशान निर्वाण रूपं,
विभुं व्यापकं ब्रम्ह्वेद स्वरूपं।
निजं निर्गुणं निर्विकल्पं निरीहं।
चिदाकाश माकाश वासं भजेयम।...."
----------------------------------------------
जय जय शिव शंकर क्या हाल चाल, सब ठीक है, अरे हैं आप तो ठीक ही होंगें आपकी कौनसी मंदिर बननी है, वो पता लगा आपको राम जी का अरे वही जिन्होनें आपकी आराधना की नमामि शमीशान... ये गा कर याद आया? आ ही गया होगा, जानते हैं शिव जी बड़े मुश्किल में हैं वो, और हनुमान जी पर भी आफत आन पड़ी है। भोले बाबा कुछ बोलिये!!!
अरे राम जी आप भी इधर ही बहुत दुख हुआ सुन के.... वो कह रहे थे कि वो आपका घर बनने वाले हैं अयोध्या में सुनिए न अगर कभी दिक्कत हो! मतलब जब तक घर न बने हमारे घर रह लीजिये! किराया लगेगा बताए दे रहे हैं! बस हर दिन इन सफेद कपड़े वालों को सद्बुद्धि देते रहना भगवान।
अरे अरे!! हनुमान जी आप कहे विष्नु जी के पीछे छुप रहे हैं, अरे क्या हुआ जाने दीजिये न, क्या आप भी? ये लोग तो रावण जैसे हैं भी नही जिनसे लड़ने के लिए आपको आना पड़े अरे ये जैसे हैं उस से 100 गुना बेहतर तो वो महाभारत का शकुनि था! गुस्सा थूक दीजिये और गदा को भी रख दीजिए इसे क्यों फोकट में गंदा करेंगे!
आप सब बस इंतेजार कीजिये वक़्त के बीतने का, क्योंकि इन दानव की हत्त्य सिर्फ वक़्त के हाथों होना ही नियति है, क्योंकि काल चल के हमारे बच्चे इन्हें याद नही करने वालो वो तो उनको याद करेंगे जिन्होंने सच मे रामराज्य बनाने की कोशिश की थी, अरे राम जी याद है ना ?
श्री राम बोले " हाँ याद है"
"जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी"
---पर्दा गिरता है---
Isko facebook par bhi continue kijiye naa....
जवाब देंहटाएंSir maine delete kr diya hai apna account. 1 feb se start kr dunga maybe....
जवाब देंहटाएंBahut acha hai👌👌👌👌👌
जवाब देंहटाएं