शनिवार, 24 नवंबर 2018

कहाँ गई हमारी एकता ?

हिंदुस्तान आज इसलिए महान नहीं है के यहाँ असफाकउल्लाह खान या  भगत सिंह हुए बल्कि इसलिए महान है क्योंकि दोनों मिल कर देश के लिए लड़े थे। ज़रा सोचिये, अगर हम  उस वक़्त भी आज की तरह हिन्दू और मुस्लिम दो विपरीत कौम में बट जाते तो शायद हम आज भी अंग्रेजों की गुलामी कर रहे होते। मुझे समझ नहीं आता की जब हमें बनाने वाले ने हम में फ़र्क़ नहीं किया तो फिर हम कौन होते हैं फ़र्क़ बताने वाले।
  जब एक ही  जगह दो बर्तन होंगे तो टकराएंगे जरूर, पर इसका मतलब यह तो नहीं के उन में से एक को घर से ही निकल दें, नहीं बिलकुल नहीं। अगर हँसते - खेलते रहना है तो कभी उन्हें सहना होगा तो  कभी हमें। घर के निर्माण में खासा वक़्त लगता है पर उसे उजाड़ने में बस कुछ घंटे, हर बार,हिन्दू और मुस्लिम ये दो भाई आपस में मिल कर घर बनाना तो चाहते हैं, पर कुछ सर फिरे लोग हैं जो हर बार हमें तोड़ देते हैं। बड़ी विडम्बना है इस देश कि हमें नेता तोड़ते हैं और देशतगर्द जोड़ जाते है। हर बार कवि सम्मेलनों में, मुशायरों में ये बात कही जाता है "हिंदी, उर्दू  बहनें हैं" तो फिर हिंदी-उर्दू भाषी भाई-भाई क्यों नहीं हो पते ? सच्चाई तो ये है कि हम आज भी एक दूसरे से मिलना चाहते हैं, एक दूसरे के लिए खड़े होना चाहते हैं।  ये वही देश है जहाँ एक मुस्लमान होते हुए भी आलम इक़बाल ने लिखा था 
 " है राम के वजूद पे हिन्दोस्तां  को नाज़,
अहले नज़र समझते हैं उनको इमाम-ए-हिन्द "
एक हिन्दू होते हुए भी सुदर्शन फ़क़ीर उर्दू के ग़ज़ल लिखते हैं। जब मैं यह दावा करता हूँ कि हम एक दूसरे के लिए बने हैं, तो साबित करने के लिए दलील भी है। कुछ साल पहले BBC की हिंदी वेबसाइट नें एक सर्वे कराया लगभग 30 लाख हिन्दुओं नें वोट किया। सर्वे था कि हिन्दूओं के 10 सबसे पसंदीदा भजन कौन-कौन से हैं? और जब 3 माह बाद परिणाम आया तो  पता चला की असली हिंदुस्तान यही है, परिणाम यह था कि 10 में से पहले 6 भजन शकील बदायुनी के लिखे हुए थे और 4 साहिर लुधियानवी के, 10 के 10 भजन को संगीत नौसाद साहब ने दिया 10 के 10 भजन महबूब अली खान कि फिल्मो में थे, उन दसों भजनो को रूहानी आवाज़ दी मोहमद रफ़ी ने, और उन भजनो में अभिनय किया था युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार ने, असल में हमारा देश यह है न कि गोधरा या मुझफ्फरनगर।असल में यह वह देश है जहाँ राम हुए तो रहीम भी, तुलसीदास हुए तो कबीर भी अगर इस देश की मिट्ट ने कुंवर प्रताप को पला है तो इस देश ने सिराज़ुद्दौला को भी पाला।   भले ही ये दुनिया मुसलमानों का रूप कसाब और याकूब मेनन को मानती हो पर मैं उन मुसलमानों को जनता हूँ जो 26/11 में लड़े थे और कहा था के मर जायेंगे पर इन देहसतगर्दों को अपने कब्र में सोने नहीं देंगे मेरे लिए सच्चा मुस्लमान, रामेश्वरम के मल्लाह का बेटा है, डॉ. अब्दुल कलाम जिसके बदौलत आज भारत विश्व पाताल पर सर उठाये खड़ा है। 
 "जलते घर को देखने वालों 
फूस का छप्पर आप का है 
आग के पीछे तेज हवा है 
आगे मुक्कदर आप का है "
नवाज़ देओबंदी की ये शायरी, मैं उन फिरका परस्तों के लिए कह रहा हूँ, जो हर बार हमें लड़ा देते हैं सच कहता हूँ जिस दिन हम जाग गए न इन जैसों का जीना हराम हो जायेगा। यह देश वह देश है जहाँ सब को बराबरी का हक़ है, ये देश अदावतों का नहीं मोहबत्तों का देश है।  एक बार बस एक बार हम यह सोचें की हम आपस में लड़े क्यों.... और किसके कहने पर लड़े, शयद मसला हल हो जाए। मैंने ये ब्लॉग इसलिए नहीं लिखा की चुनाव लड़ना है या फिर मैं किसी धर्म का हिमायती बनना चाहता हूँ , बस बुरा लगता है इसलिए लिखा। 

1 टिप्पणी:

Tell me about the post, your likes and dislikes!
*********Thanks for Reading*********