Image Copyright reserved to http://punamsinhajgd.blogspot.com/2012/09/blog-post_16.html |
कल कुछ खरीदारी के लिया निकला था, सोचा ! के ये जो मेरा चेहरा है, कुछ पुराना सा हो गया है, और काफी मात भी खाने लगा है | तो मैं भी जा पहुंचा एक दुकान पर | दुकानदार ने देखते ही कहा "अरे भाई साहब आइये आइये आप को देख कर लग रहा है के आपको नया चेहरा चाहिए " | मैं भी सुन के हैरान रह गया के आखिर इसे पता कैसे चला ? फिर उस ने बताया के उसके पास 2 तरह के चेहरे हैं |
एक जो पारदर्शी है, जो बहुत जगहों पर मिलते भी नहीं, और तो और काफी महंगे हैं | फिर बिलकुल एक Salesman जैसे उसने कहा "और fashion में भी नहीं है मालिक " | मैं कुछ और पूछता उस से पहले उसने दूसरा चेहरा भी दिखा दिया | उस ने बताया के इस चेहरे को वो "दोगला " चेहरा कहते हैं | "मालिक मेरी बात समझिये ये काफी fashion में है " ऐसा कह के वो उस चेहरे की तरफदारी कर रहा था,उसने ये भी बताया के "दोनों तरफ से इस्तेमाल कर सकते हैं" और मुझे अपनी जेब जयादा ढीली भी नहीं करनी पड़ेगी | मैंने जेब में हाथ डाला तो पैसे उतने ही थे के मैं एक " दोगला " चेहरा ही खरीद पाया | अब चेहरा तो खरीद लिया था, लेकिन उस पर जो फैशन वाले कपडे हैं, अब तो वो भी लेने पड़ेंगे | मैंने उसी दुकानदार से कहा के इस चेहरे क साथ जो fit अये वो कपडे भी दिखा दो और सुनो .... | मैं अपनी बात पूरी करता उस से पहले मेरे सामने उसने एक सफ़ेद कपडे का थाक रख दिया और बोलै "भाई साहब दोगले चेहरे पर fashion में अभी यही है, सफ़ेद कुर्ता "| उसने तो तुरंत एक offer भी दे डाला के "भाई साहब अगर आप एक ही जैसे 3 कुर्ता लेते है तो हम आप को free में थोड़ी सी मक्कारी और हरामखोरी देंगे "| मैं भी fashion और offer के जाल में फँस गया और 3 कुर्ते खरीद लिए | अब market में मेरा रौब चलता है, लोग डर से सलाम करते हैं | लेकिन मेरी इज्जत कहीं खो सी गई है |
Click on the links given below(click on my name) down below (all 3)